Advertisement
संजीव सिंह संजू समेत सात ने दिया इस्तीफा
मामला रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का रामगढ़ : विगत तीन महीने से रामगढ़ चेंबर में चल रहे उथल-पुथल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार रात रामगढ़ चेंबर के छह कार्यकारिणी सदस्यों ने इस्तीफा चेंबर कार्यालय में दे दिया. इनमें से छहं निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य हैं. सोमवार रात लगभग आठ बजे इस्तीफा […]
मामला रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का
रामगढ़ : विगत तीन महीने से रामगढ़ चेंबर में चल रहे उथल-पुथल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार रात रामगढ़ चेंबर के छह कार्यकारिणी सदस्यों ने इस्तीफा चेंबर कार्यालय में दे दिया. इनमें से छहं निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य हैं. सोमवार रात लगभग आठ बजे इस्तीफा देने वालों में एक गुट से चेंबर अध्यक्ष पद के दावेदार रहे संजीव सिंह संजू भी शामिल हैं.
इनके अलावा निर्वाचित सदस्यों में चेंबर के कोषाध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा, जितेंद्र प्रसाद डब्लू, मनोज मंडल व जेके शर्मा, नंद किशोर गुप्ता ने भी इस्तीफा दे दिया है. साथ ही पतरातू प्रखंड को चेंबर कार्यकारिणी के को-ऑपटेड मेंबर अखिलेश शर्मा ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के अनुसार मांडू प्रखंड से को-ऑपटेड सदस्य अनिल सिंह का इस्तीफा भी आ चुका है. लेकिन किसी कारणवश जमा नहीं हो सका. कल ही चेंबर के मानद सचिव अरुण कुमार राय ने पद व कार्यकारिणी तथा को-ऑपटेड सदस्य विशाल कुमार ने कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया था.
ज्ञात हो कि चेंबर के सत्र-2013-17 के चुनाव के बाद स्वच्छ चेंबर गुट ने बहुमत हासिल किया था. इस गुट ने दो वर्षों के चेंबर कार्यकाल के पहले वर्ष मनजी सिंह तथा दूसरे वर्ष संजीव सिंह संजू को अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया था. लेकिन संजीव सिंह संजू को दूसरे वर्ष का कार्यकाल सौंपने को लेकर इस गुट में विवाद हो गया तथा गुट पूरी तरह से टूट गया. अब इस गुट के दो सदस्यों को छोड़ सभी निर्वाचित सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement