Advertisement
अटूट आस्था का पर्व है मंडा : जेपी
आस्था . सांडी तिलैया में मंडा पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ, छऊ नृत्य का आयोजन कुजू : आस्था का पर्व मंडा पूजा सांडी तिलैया में सोमवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. इस दौरान पंडित प्रमोद पांडेय द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराये जाने के बाद 51 शिव भक्तों ने लोटन सेवा, फूलखुंदी व बनस झूला झूल कर […]
आस्था . सांडी तिलैया में मंडा पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ, छऊ नृत्य का आयोजन
कुजू : आस्था का पर्व मंडा पूजा सांडी तिलैया में सोमवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. इस दौरान पंडित प्रमोद पांडेय द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराये जाने के बाद 51 शिव भक्तों ने लोटन सेवा, फूलखुंदी व बनस झूला झूल कर भगवान शिव के प्रति अटूट आस्था का परिचय दिया.
मंडा पूजा को लेकर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया था. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंडा पूजा अटूट आस्था का पर्व है. इस पर्व के दौरान भगवान शंकर साक्षात प्रकट होकर हमारे दुखों को दूर करते हैं. विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधानसभा सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष भुनेश्वर महतो भुन्नू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला पहना कर व स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर किया गया.
मौके पर श्याम बेदिया, लाली बेदिया, बालेश्वर बेदिया, प्रयाग बेदिया, देवकी नंदन बेदिया, रामसहाय बेदिया, मुंशी मांझी, भोला पासवान, मुन्ना गुप्ता, पप्पू महतो, मेवालाल महतो, प्रयाग महतो, कौलेश्वर राजवंश, गया प्रसाद राय, केएम झा, तीर्थलाल बेदिया, राजेंद्र यादव, सावन बेदिया, नारायण, शंकर, सुदर्शन, जुगेश्वर, अर्जुन, बाबूलाल मांझी, छोटू, जोगी, दिलीप, विनोद, विशेश्वर, बैजनाथ, राजेंद्र, अशोक, कुंदन, मनीष, प्रदीप, कैलाश, विष्णु, राजेश, श्रवण, बबलू, रामप्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
घाटोटांड़ : इचाकडीह शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार रात मंडा पूजा सह मेला का आयोजन किया गया. 18 मई को गहमरिया प्रवेश के साथ शुरू हुए मंडा पूजा का समापन 30 की सुबह विधिवत पूजा-अर्चना कर बनस झूला व फुलकुंदी के साथ हुआ. शनिवार को संयोति के उपरांत रविवार को शिव भक्तों ने उपवास रख रात्रि में शिव-पार्वती की पूजा कर सुख समृद्धि की मंगल कामना की. मेले में उपस्थित लोगों के मनोरंजन के लिए भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था. जागरण मंडली के कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
सोमवार सुबह अंगार पूजा के साथ शिव भक्तों ने फुलकुंदी के तहत नंगे पांव दहकते अंगारे पर चल भक्ति की परीक्षा दी . साथ ही पीठ में लोहे के हुक के सहारे बनस झूला झूल कर शिव आराधना किये. पूजा में ललन कुमार पांडेय, धनेश्वर सिंह, पच्चु रजवार, मकु रजवार, जीतन महतो, हीरो रजवार, तुलसी रजवार, विजय रजवार, जागो तुरी, मुठूर तुरी व अन्य शामिल थे.
इसे सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष सीता राम रजवार, उपाध्यक्ष उमेश रजवार, सचिव लखन रजवार, सह सचिव शंभु रजवार, कोषाध्यक्ष तालेश्वर रजवार, सहकोषाध्यक्ष जानकी रजवार, संरक्षक सोधन रजवार, देवनंदन रजवार, द्वारिक रजवार, विनोद रजवार, जगदीश रजवार, महेश रजवार, सुरेश रजवार, दिनेश रजवार व अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement