Advertisement
कोरांबे के केतन को यूपीएससी में 860 रैंक
गोला/सोनडीमरा़ : गोला प्रखंड क्षेत्र के कोरांबे गांव निवासी नलीन प्रसाद के पुत्र केतन ने यूपीएससी की परीक्षा में 860 वां रैंक लाकर गोला प्रखंड एवं झारखंड का नाम रोशन किया है. बताया जाता है कि इनके पिता हजारीबाग बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा में कार्यरत हैं. इस कारण केतन की पढ़ाई-लिखाई हजारीबाग में […]
गोला/सोनडीमरा़ : गोला प्रखंड क्षेत्र के कोरांबे गांव निवासी नलीन प्रसाद के पुत्र केतन ने यूपीएससी की परीक्षा में 860 वां रैंक लाकर गोला प्रखंड एवं झारखंड का नाम रोशन किया है. बताया जाता है कि इनके पिता हजारीबाग बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा में कार्यरत हैं.
इस कारण केतन की पढ़ाई-लिखाई हजारीबाग में ही हुई. केतन शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है. वह विद्यालय से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहा है. उन्होंने कोटा से आइआइटी की तैयारी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गये. इसमें इन्होंने सफलता अर्जित की. केतन के परिवार के कृष्ण प्रसाद एवं इनके भाई वेद प्रकाश पूर्व में ही आइपीएस बन चुके हैं. कृष्णा प्रसाद महाराष्ट्र में एवं वेद प्रकाश दिल्ली में आइपीएस के रूप में कार्यरत हैं.
इस तरह कोरांबे की धरती ने तीन उच्च अधिकारियों को देश की सेवा करने का मौका दिया. यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने पर पेयजल व स्वच्छता मंत्री मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, प्रमुख जलेश्वर महतो, पार्षद ममता देवी, पार्षद सुनीता देवी, पार्षद कपिल देव मुंडा, सांसद प्रतिनिधि डोमन नायक, कोरांबे मुखिया रवि शंकर सिंह मुंडा, बट्टू प्रसाद सहित कई लोगों ने केतन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement