Advertisement
सीसीएल ओवरलोडिंग रोके, नहीं तो कार्रवाई
जिला सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक संपन्न सभी निजी स्कूल आरटीइ के तहत 25 प्रतिशत सीट गरीबों को दिया या नहीं इसकी होगी जांच बैंकों में सुधार की आवश्यकता है पुराने सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगा ओपीडी पतरातू में अस्पताल बनाने को लेकर सीसीएल को दिया जायेगा प्रस्ताव रामगढ़ : जिला सतर्कता व […]
जिला सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक संपन्न
सभी निजी स्कूल आरटीइ के तहत 25 प्रतिशत सीट गरीबों को दिया या नहीं इसकी होगी जांच
बैंकों में सुधार की आवश्यकता है
पुराने सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगा ओपीडी
पतरातू में अस्पताल बनाने को लेकर सीसीएल को दिया जायेगा प्रस्ताव
रामगढ़ : जिला सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता सांसद सह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने व संचालन उपायुक्त ए दोड्डे ने किया. बैठक में सांसद ने जिले में चल रहे राज्य व केंद्र संपोषित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक के बाद श्री सिन्हा ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहली बार सीसीएल के वरीय पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया तथा वे शामिल भी हुए.
सीसीएल के अधिकारियों को जानकारी दी गयी कि कुछ दिन पूर्व एसडीओ रामगढ़ द्वारा अभियान चला कर लगभग 80 ट्रकों को ओवरलोड के आरोप में पकड़ कर जुर्माना लगाया गया. ओवरलोड वाहन चलने से प्रदूषण की समस्या के अलावा अन्य परेशानियां उत्पन्न होती है. इसलिए इस पर रोक लगाये. ओवरलोड किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जायेगी. जयंत सिन्हा ने जानकारी दी कि सीसीएल द्वारा बताया गया कि पेयजल आपूर्ति के लिए सीसीएल द्वारा पांच-छह टैंकर और एक-दो दिन के भीतर मुहैया करा दिया जायेगा. इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पतरातू प्रखंड के लोगों की परेशानी को देखते हुए सीसीएल से अनुरोध किया जायेगा कि पतरातू में अस्पताल निर्माण कर उसका संचालन कराये.
निजी स्कूलों की होगी जांच : जयंत सिन्हा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि निजी स्कूल आरटीइ के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर गरीबों का नामांकन लिया है कि नहीं इसकी जांच की जायेगी. जांच में अगर नियम के अनुसार नामांकन नहीं हुआ होगा तो कार्रवाई की जायेगी. साथ ही खाली सीटों की जानकारी स्थानीय लोगों को देकर उस पर गरीब बच्चों का नामांकन कराया जायेगा.
बैंकों में है सुधार की आवश्यकता : आज की परिस्थिति में बैंकों की भूमिका सरकारी कार्यों के भुगतान में काफी महत्वपूर्ण हो गयी है. क्योंकि सरकारी योजनाओं के लाभुकों को सभी तरह का भुगतान बैंकों के माध्यम से ही दिया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में बैंकों में सुधार की आवश्यकता है. ताकि लाभुकों का भुगतान समय पर तथा आसानी के साथ मिल जाये. सांसद ने बताया की समीक्षा के बाद जिन बैंकों का परफॉरमेंस सही नहीं था उन्हें तत्काल सुधार करने की कड़ी हिदायत दी गयी है.
पेयजल की समस्या का स्थायी हल ढूंढने की आवश्यकता : जयंत सिन्हा ने पेयजल समस्या के बारे में कहा कि बैठक में पेयजल व स्वच्छता विभाग को कहा गया है कि पेयजल की समस्या का वे स्थायी हल ढूंढे तथा उस पर प्लान तैयार कर कार्य प्रारंभ करें. इस वर्ष जिले भर में 170 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है.
पुराने सदर अस्पताल में शीघ्र प्रारंभ होगा ओपीडी : रामगढ़ बिजुलिया स्थित पुराने सदर अस्पताल में शीघ्र ही ओपीडी की सुविधा प्रारंभ कर दी जायेगी. इसका निर्देश बैठक में दिया गया है. सांसद ने कहा कि पुराने सदर अस्पताल में ट्राॅमा सेंटर खोले जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी.
उपायुक्त के कार्यों की प्रशंसा की : पत्रकार सम्मेलन के दौरान जयंत सिन्हा ने उपायुक्त के कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मनरेगा तथा अन्य योजनाओं की समीक्षा से यह पता चला कि उपायुक्त के देख-रेख में सारी योजनाएं काफी अच्छी तरह से क्रियान्वित हो रही है. मजदूरों को सही समय पर उचित भुगतान हो रहा है. राज्य के अन्य जिलों से रामगढ़ जिला का विकास ग्राफ भी काफी अच्छा है. साथ ही एसडीओ द्वारा भी अच्छा काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement