– पतरातू पोस्ट ऑफिस के समीप की घटना
– बींजा में रहते थे महेंद्र गोरइत व पत्नी कलावती देवी
पतरातू (रामगढ़) : पीटीपीएस पोस्ट ऑफिस के समीप कार की चपेट से बींजा निवासी महेंद्र गोरइत व उनकी पत्नी कलावती देवी की मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह की है. दंपति मोपेड पर सवार होकर न्यू मार्केट की ओर से जा रहे थे.
इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही मारुति कार अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया. बताया जाता है कि कार चालक सीसीएल सौंदा निवासी विजय ठाकुर को नींद आ गयी थी. इससे उसने कार से नियंत्रण खो दिया.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दंपति को प्रखंड चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टर मुकुल कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची व मारुति कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.