Advertisement
दोहाकातू में बीओआइ का 22 वां शाखा खुली
रामगढ़ : दोहाकातू पंचायत संगम पेट्रोल पंप के निकट रामगढ़ जिला का 22 वां बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खोली गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, बीओआइ के जोनल मैनेजर अमित राय उपस्थित थे. बैंक शाखा का विधिवत मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व […]
रामगढ़ : दोहाकातू पंचायत संगम पेट्रोल पंप के निकट रामगढ़ जिला का 22 वां बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खोली गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, बीओआइ के जोनल मैनेजर अमित राय उपस्थित थे.
बैंक शाखा का विधिवत मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि दोहाकातू पंचायत में सरकारी बैंक की मांग पुरानी है. बैंक की शाखा खुलने से ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि गांव वालों के लिए आज का दिन यादगार रहेगा. जोनल महाप्रबंधक हजारीबाग अमित राय ने कहा कि जिला में बैंक ऑफ इंडिया की 22वां शाखा है.
हजारीबाग जोन में बैंक ऑफ इंडिया अग्रणी बैंक है. इस बैंक के शाखा के खुलने के बाद जिला में 98शाखा खुल चुकी है. कार्यक्रम का संचालन एलडीएम जेके सिन्हा ने किया. मौके पर उप-महाप्रबंधक इ राजू, सहायक महाप्रबंधक शिवराज नंदी, वरीय शाखा प्रबंधक पीके बहेरा, मुकेश पाठक, आरएन महली, मनोज कुमार सिंह, देवव्रत राय, राजेश कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement