19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के लिए व्यवस्था नहीं ठंड से एक की मौत

रामगढ़: रामगढ़ में इन दिनों शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है. शीत लहर से कई लोगों की मौत हो गयी है. गुरुवार को चेटर ग्राम के ललकू बेदिया की मौत ठंड से हो गयी थी. शुक्रवार को भी रामगढ़ शहर में एक व्यक्ति की ठंड से मरने की सूचना है. कांटाटोली रांची निवासी राजकुमार राम […]

रामगढ़: रामगढ़ में इन दिनों शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है. शीत लहर से कई लोगों की मौत हो गयी है. गुरुवार को चेटर ग्राम के ललकू बेदिया की मौत ठंड से हो गयी थी.

शुक्रवार को भी रामगढ़ शहर में एक व्यक्ति की ठंड से मरने की सूचना है. कांटाटोली रांची निवासी राजकुमार राम रामगढ़ के पारसोतिया में रह कर मजदूर का काम करता था.बीती रात ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी. रामगढ़ के नये बस स्टैंड के समक्ष बने रैन बसेरा का भी अतिक्रमण हो गया है. उधर, जिला प्रशासन की ओर से दिसंबर के पहले सप्ताह में कुछ कंबल बांटे गये थे. शहरी क्षेत्र में एक दिन अलाव भी जलाया गया था.

इसके बाद कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिला के किसी वरीय पदाधिकारी ने भी इस दिशा में कोई कदम उठाया है. उपायुक्त ने ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था करने का आदेश दिया है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें