28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी आरा में नामांकन नहीं होने से लोगों में रोष

कुजू : डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल आरा में नये सत्र 2016/17 में सिर्फ एलकेजी के ही बच्चों का नामांकन किया जा रहा है़ जबकि अन्य कक्षाओं के बच्चों का नामांकन नहीं हो रहा है़ इससे क्षेत्र के अभिभावकों में काफी रोष देखा जा रहा है़ अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन मनमानी करते […]

कुजू : डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल आरा में नये सत्र 2016/17 में सिर्फ एलकेजी के ही बच्चों का नामांकन किया जा रहा है़ जबकि अन्य कक्षाओं के बच्चों का नामांकन नहीं हो रहा है़ इससे क्षेत्र के अभिभावकों में काफी रोष देखा जा रहा है़ अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन मनमानी करते हुए सिर्फ एलकेजी के ही बच्चों का नामांकन कर रहा है़
अभिभावकों का कहना है कि इस क्षेत्र के लोग अपने बच्चों का एडमिशन यहां पर नहीं करायेंगे तो फिर कहां जायेंगे. कई अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार एडमिशन नहीं लेने का बहाना बनाती है और बाद में बैकडोर से एडमिशन लेने का खेल चलता है़ अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन अपने रवैये में सुधार लाये अन्यथा मजबूर होकर वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे़
विद्यालय के विकास के नाम पर एक हजार रुपये प्रत्येक विद्यार्थी से वसूली
डीएवी आरा में प्रति वर्ष विद्यालय विकास फंड के नाम पर प्रति विद्यार्थी एक हजार रुपये वसूले जाते हैं. सीसीएलकर्मियों के बच्चों से पांच सौ रुपये लिए जाते हैं. विद्यालय में करीब 1800 बच्चे अध्ययनरत हैं. इस हिसाब से प्रतिवर्ष 10 से 12 लाख रुपये वसूले जाते हैं. इस राशि का उपयोग विद्यालय भवन बनाने में किया जाये तो फिर क्षेत्र के बच्चों का यहां एडमिशन नहीं होने का झंझट ही खत्म हो जाता़ लेकिन विद्यालय प्रबंधन पूरी राशि पर कुंडली मार कर बैठा है़
कक्षाएं स्वत: ही भर जाती है
विद्यालय में नामांकन के संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्राचार्य आरके राय ने बताया कि विद्यालय में एलकेजी से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई होती है़ बच्चे एक कक्षा पास करने के बाद दूसरे कक्षा में जाते हैं. इससे एलकेजी को छोड़ कर बाकि अन्य कक्षाएं स्वत: ही भर जाती है़ इसलिए सिर्फ एलकेजी में ही न्यू एडमिशन लिया जाता है़ उपर के कक्षाओं में सीट खाली रहने पर उसमें भी एडमिशन लिया जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें