Advertisement
नियमित लें टीबी की दवा
सलाह. जिला के 829 यक्ष्मा रोगियों से बोले सिविल सर्जन जिला के सदर, सामुदायिक केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल में 13 बलगम जांच केंद्र व 265 से अधिक डॉट्स प्रदाता कार्यकर्ता कार्यरत हैं.विश्व यक्ष्मा दिवस को लेकर हुए कार्यशाला में इसकी जानकारी दी गयी़ रामगढ़ : जिला यक्ष्मा नियंत्रण के तत्वावधान में 18 मार्च […]
सलाह. जिला के 829 यक्ष्मा रोगियों से बोले सिविल सर्जन
जिला के सदर, सामुदायिक केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल में 13 बलगम जांच केंद्र व 265 से अधिक डॉट्स प्रदाता कार्यकर्ता कार्यरत हैं.विश्व यक्ष्मा दिवस को लेकर हुए कार्यशाला में इसकी जानकारी दी गयी़
रामगढ़ : जिला यक्ष्मा नियंत्रण के तत्वावधान में 18 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें मुख्य अतिथि सीएस डॉ सुनील कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ ए एक्का, डीटीओ डॉ राजकुमार बेक मौजूद थे़ कार्यशाला की शुरुआत सीएस डॉ सुनील कुमार सिंह ने किया़
सीएस ने कहा कि जिला के सदर, सामुदायिक केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल में 13 बलगम जांच केंद्र व 265 से अधिक डॉट्स प्रदाता कार्यकर्ता कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि टीबी रोग से मुक्ति मिल सकती है़ टीबी मरीज को सरकार द्वारा उपलब्ध डॉट्स की दवा का नियमित सेवन करना है. यह सभी सरकारी अस्पताल में मुफ्त दी जाती है.
उन्होंने कहा कि टीबी मायकोबैक्टीरियम ट्यूबरकॉलेसिस (एमटी) रोगाणु से फैलता है़ जो शरीर के किसी भी हिस्से पर हमला कर सकता है़ लेकिन फैफड़े को यह रोग जल्द पकड़ता है़ टीबी हवा के जरिये फैलता है़ जो खांसने, छींकने व थूकने के क्रम में हवा में फैलता है़ उन्होंने साहियाओं से कहा कि डॉट्स की खुराक को नियमित मरीज को देने की जिम्मेवारी आपकी है़
इस बात का पूरा ध्यान रखें कि मरीज दवा की खुराक समय पर ले और आवश्यक परहेज करे़ डीटीओ ने कहा कि जिला में 829 यक्ष्मा रोगियों को खुराक दी जा रही है़ इसमें कई कारणों से दवा की खुराक छोड़नेवाले 33 एमडीआर को दवा भी दी जा रही है़ इस वर्ष 4144 रोगियों के बलगम की जांच की गयी़ इसमें 504 रोगियों में पोजेटीव लक्षण पाये गये हैं. कार्यशाला में डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, डॉ शैयद हिदायतुल्लाह, डॉ राजीव राजन, निरज, अरविंद, रूपलाल ठाकुर, संजय , सुशांत गौरव, रविंद्र विश्वकर्मा, सोसी पासवान सहित काफी संख्या में जिला की साहिया मौजूद थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement