कुजू : सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट रांची रोड इकाई के ठेका मजदूर जलेश्वर महतो (40) की सोमवार को मुख्य मार्ग पर पैकी चौक के पास वाहन की चपेट में आने से माैत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ करीब एक घंटे तक राेड जाम किया. सूचना पर कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत व विश्वामित्र सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. मांडू सीओ ने अंचलकर्मी वीरेंद्र कुमार को भेज कर मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत नकद 10 हजार रुपये दिये. इसके बाद जाम हटाया गया.
साइकिल से जा रहा था ड्यूटी : जानकारी के अनुसार, पैकी निवासी जलेश्वर महतो साइकिल से सुबह 7.30 बजे ड्यूटी पर एसआरयू जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए निकल गया. सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिवारवाले इलाज के लिए उसे नयीसराय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इससके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ राेड जाम कर दिया.