Advertisement
दो सड़क दुर्घटना में तीन घायल
रामगढ़.: रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग के चुटूपालू घाटी में 14 मार्च को अहले सुबह दो वाहन दुर्घटना हुई़ सुबह घाटी के शहीद स्थल के समीप बनाये गये ठोकर पर दो ट्रेलर आपस में टकरा गये़ घटना उस समय हुई जब अागे चल रहे ट्रेलर ने ठोकर के पास ब्रेक लगाया़ इसी बीच पीछे से आ रहे […]
रामगढ़.: रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग के चुटूपालू घाटी में 14 मार्च को अहले सुबह दो वाहन दुर्घटना हुई़ सुबह घाटी के शहीद स्थल के समीप बनाये गये ठोकर पर दो ट्रेलर आपस में टकरा गये़ घटना उस समय हुई जब अागे चल रहे ट्रेलर ने ठोकर के पास ब्रेक लगाया़ इसी बीच पीछे से आ रहे दूसरे ट्रेलर ने उसे पीछे से धक्का मार दिया़ घटना में ट्रेलर के चालक का मामूली चोट लगी है. घटना के बाद थोडी देर तक सड़क जाम हो गया़
तत्काल क्रेन की सहायता से ट्रेलर को मुख्य सड़क से हटाया गया़ मामला घाटी के ओरमांझी थाना क्षेत्र का है़ जबकि रविवार रात लोहे का बाॅक्स लदा ट्रेलर नंबर एनएल02जी-1989 भी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ इस घटना में भी चालक व खलासी को मामूली चोट लगी है़ पुलिस ने वाहनों को कब्जा में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement