Advertisement
30 बच्चों को सम्मानित किया गया
मांडू : महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को आदिवासी आवासीय विद्यालय मांडू में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 30 छात्रों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. महामहिम ने विद्यालय में आयोजित जल ही जीवन है पर निबंध लेखन, 100 मीटर दौड़, चित्रांकन में शामिल वर्ग 1 से 10 तक 248 छात्रों में सफल 30 […]
मांडू : महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को आदिवासी आवासीय विद्यालय मांडू में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 30 छात्रों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. महामहिम ने विद्यालय में आयोजित जल ही जीवन है पर निबंध लेखन, 100 मीटर दौड़, चित्रांकन में शामिल वर्ग 1 से 10 तक 248 छात्रों में सफल 30 छात्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
निबंध लेखन में अजय सोरेन, मुकेश बेदिया, छोटेलाल सोरेन, 100 मीटर दौड में कृष्ण बेसरा, संजय मुर्मू, जीतन मुर्मू , चित्रांकन में सुरेन्द्र हांसदा, अनदीप बेदिया, मुकेश कुमार सिंह समेत 30 छात्रों को पुरस्कृत किया. राज्यपाल ने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत बहुत देर हो गयी आने में को काफी सराहा. राज्यपाल ने संबोधन के दौरान बच्चों व शिक्षकों की समस्याओं से रू ब रू हुए. छात्रों ने महामहिम को शिक्षकों की कमी व छात्रावास समेत संसाधनों के अभाव से अवगत कराया.
बिरहोर टोला का किया निरीक्षण
राज्यपाल ने बिरहोर टोला का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बिरहोर महिला, पुरुष से मिल कर उनके हालात को जानने का प्रयास किया. इस क्रम में उन्होंने एक बिरहोर महिला जो उस वक्त भी शराब पी रखी थी, को फटकार लगाते हुए शराब नहीं पीने की नसीहत दी. साथ ही एक मानसिक तथा शारीरिक रूप से नि:शक्त बच्चे को ट्राइसाइकिल प्रदान किया .
गैर बिरहोर महिला ने भी की शिकायत
बिरहोर टोला की रहने वाली गैर बिरहोर महिला उर्मिला देवी ने भी राज्यपाल से मिल कर यहां कि समस्याओं से उन्हें अवगत कराया . उसने शिकायत कहा कि यहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में दूसरे पंचायत से सेविका व सहायिका आती हैं .जो कभी भी समय पर नहीं पहुंचती. न ही बच्चों को पढ़ाने में रूचि लेती हैं . सिर्फ खिचड़ी खिलाना ही अपना कर्तव्य समझती हैं.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण राज्यपाल के दौरा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. राज्यपाल के आगमन को लेकर सुबह से ही सीआरपीएफ के जवान क्षेत्र में सघन गश्ती में लगे हुए थे . पंचायत के बसबौनवा, बसंतपुर, दुरूकसमार, परेज आदि जंगल सहित सड़क में जगह-जगह सीआरपीएफ के जवान तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement