Advertisement
ट्रांसपोर्टिंग कार्य बाधित कोयला ढुलाई बंद
ट्रांसपोर्टिंग वाहनों पर पे लोडर से कोयले की लदाई का मजदूर विरोध कर रहे है़ं इनका कहना है कि ट्रांसपोर्टिंग वाहनों पर भी कोयले की लदाई मजदूरों से करायी जाये़ जिससे उन्हें काम मिलेगा और उनकी दाल-रोटी चलते रहेगी़ गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी में लोकल सेल से जुड़े मजदूर ट्रांसपोर्टिंग वाहनों पर कोयला लदाई […]
ट्रांसपोर्टिंग वाहनों पर पे लोडर से कोयले की लदाई का मजदूर विरोध कर रहे है़ं इनका कहना है कि ट्रांसपोर्टिंग वाहनों पर भी कोयले की लदाई मजदूरों से करायी जाये़ जिससे उन्हें काम मिलेगा और उनकी दाल-रोटी चलते रहेगी़
गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी में लोकल सेल से जुड़े मजदूर ट्रांसपोर्टिंग वाहनों पर कोयला लदाई के लिए अड़े हुए हैं. मजदूरों के इस कदम को देखते हुए ट्रांसपोर्टर ने कोयले की ढुलाई बंद कर दी है. इससे सीसीएल को नुकसान पहुंच रहा है. लोकल सेल समिति के लोगों का कहना है कि लोकल सेल में गाड़िया बेहद कम लग रही है. ट्रांसपोर्टिंग वाहनों पर कोयला लदाई ही एक मात्र विकल्प बच गया है.
हमलोग हर हाल में कोयला लदाई करेंगे. इस मुद्दे को लेकर प्रबंधन से सेल समिति की वार्ता हुई, लेकिन विफल हो गयी. लोकल सेल समिति से जुड़े मजदूर मंगलवार सुबह गिद्दी सी में ट्रांसपोर्टिंग वाहन पर कोयला लदाई के लिए पहुंचे, लेकिन वहां पर एक भी ट्रांसपोर्टिंग वाहन नहीं था. मजदूर कोयला लदाई के लिए अड़े हुए हैं. मजदूरों का कहना है कि हमारा यह आंदोलन करो या मरो जैसा है. सेल समिति के लोगों का कहना है कि ट्रांसपोर्टर हमलोगों से बातचीत करना नहीं चाह रहा है और प्रबंधन समय मांग रहा है.
समिति के लोगों का कहना है कि प्रबंधन को समय दे चुके हैं, अब नहीं देगे. आंदोलन का नेतृत्व प्रेमचंद महतो, बबिल रैन, महा तुरी, मोहम्मद ताज, अब्दुल जब्बार, अमरूल हुसैन, गोपाल राम, शिवजी बेसरा, महावीर महतो, कार्तिक चौधरी, खेमनाथ महतो, बिगू अंसारी, जैनुल अंसारी, रैना मांझी आदि कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement