रामगढ़ : नयीसराय के शिव मोहन चौधरी ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में रामगढ़ पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है.
आवेदन के अनुसार शिवमोहन चौधरी ने लिखा है कि शंकर साहू, बालेश्वर साहू, हब्बू साव, पप्पू साव, गुलजारी साव द्वारा मेरी पत्नी व बेटी पर हमला कर दिया.ये लोग पहले से लाठी-डंडा लेकर खड़े थे. पूर्व में भी इन लोगों ने हमलोगों को धमकी दी थी. रामगढ़ पुलिस ने शंकर साव को हिरासत में लिया है. वहीं शंकर साव ने भी रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है.