कुजू : मांडू प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने गुरुवार को करमा उत्तरी पंचायत पहुंच कर पंचायत में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ श्री महतो ने पंचायत में बीआरजीएफ योजना के तहत नवनिर्मित पंचायत भवन, पटेल चौक व बरकठी में निर्मित पीसीसी पथ की जांच की.
पंचायत में अधूरे इंदिरा आवास के लाभुकों को डांट फटकार लगायी. बीडीओ श्री महतो ने संकरी देवी, कुंती देवी तथा विनोद भुइयां व गणोश भुइयां को जल्द अधूरे कार्य को पूरा कराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद बीडीओ श्री महतो करमा उच्च विद्यालय करमा पहुंचे. यहां के प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद गुप्ता से विद्यालय की समस्याओं की जानकारी ली.