21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही आहार से ही होगा बच्चों का संपूर्ण विकास

रामगढ़ : रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के सभागार में 16 फरवरी को हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया. हेल्दी बेबी शो की मुख्य अतिथि एसपी की पत्नी विगेश्वरी तमिल वाणन व उनकी माता परगा थमबल थीं. उन्होंने बच्चों की देखभाल बेहतर ढंग से करने की सलाह दी़ कहा कि बच्चों को सही आहार देने […]

रामगढ़ : रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के सभागार में 16 फरवरी को हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया. हेल्दी बेबी शो की मुख्य अतिथि एसपी की पत्नी विगेश्वरी तमिल वाणन व उनकी माता परगा थमबल थीं. उन्होंने बच्चों की देखभाल बेहतर ढंग से करने की सलाह दी़ कहा कि बच्चों को सही आहार देने से ही उनका सही विकास होगा़
हेल्दी बेबी को तीन वर्ग में विभक्त कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. ग्रुप ए में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को रखा गया था. इसमें हर्ष आनंद प्रथम तथा रोहन कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. ग्रुप बी में दो से तीन वर्ष तक के बच्चों को रखा गया था.
इस वर्ग में प्रथम सहज कौर व द्वितीय अक्षित रहे. वहीं ग्रुप सी में तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों को रखा गया था. इस वर्ग में प्रथम तथेश वडेराव द्वितीय सुदिष्का चतुर्वेदी रहे. समारोह में प्राउड ऑफ मदर का भी पुरस्कार व खिताब दिया गया. प्राउड ऑफ मदर का पुरस्कार एसपी डाॅ एम तमिल वाणन की माता परगा थमवल व पल्लवी जैन को दिया गया.
मौके पर डॉ एके बरेलिया, डॉ अंजू विशेष रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार राय, सचिव संजीव सिंह संजू, सीमा राय, अमरेश गणक, रमेश अग्रवाल, प्रदीप सिंह, राजू चतुर्वेदी, नंदकिशोर गुप्ता, विजय सिंह, जितेंद्र सिंह पवार, संजय अग्रवाल, संजय चौधरी, राहुल जैन, डा रजनी गुप्ता, डॉ कांता सोबती, बिनोद जैन, सुरेश बौंदिया, आइपीएस छाबड़ा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. बेबी शो का प्रायोजक जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें