Advertisement
आजसू छात्र संघ रामगढ़ कॉलेज कमेटी का गठन
रामगढ़ : आजसू छात्र संघ रामगढ़ महाविद्यालय कमेटी गठन को लेकर आठ फरवरी को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता देवा महतो व संचालन नीतीश कुमार निराला ने किया. मुख्य अतिथि के रूप से विभावि हजारीबाग के छात्र संघ प्रभारी डब्लू महतो व विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार महतो, विशाल साव मौजूद थे. मौके […]
रामगढ़ : आजसू छात्र संघ रामगढ़ महाविद्यालय कमेटी गठन को लेकर आठ फरवरी को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता देवा महतो व संचालन नीतीश कुमार निराला ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप से विभावि हजारीबाग के छात्र संघ प्रभारी डब्लू महतो व विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार महतो, विशाल साव मौजूद थे. मौके पर डब्लू महतो ने कहा कि छात्र संघ को मजबूत करना है.
इसके लिए संघ के पदाधिकारी छात्रों की समस्याओं को लेकर लगातार प्रबंधन से समाधान की पहल करें. राजेश महतो ने कहा कि आजसू छात्र संघ शुरू से छात्रों के सवालों को लेकर राजनीति करती रही है. सर्व सम्मति से रामगढ़ कॉलेज कमेटी का गठन किया गया.
कमेटी के अध्यक्ष देवा महतो, महासचिव नीतीश निराला, कार्यकारी अध्यक्ष संदीप कुमार, उपाध्यक्ष अनुज कुमार, हरीश कुमार, प्रेम कुमार, योगेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, सचिव नौशाद आलम, पंकज राज, संयुक्त सचिव मो जाहिद, कोषाध्यक्ष सरयु कुमार, सह-कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मुलचंद कुमार, प्रमोद कुमार महतो, जीवन कुमार, उतम कुमार,
मुकेश कुमार महतो, हरिनंदन कुमार महतो, विनोद सोरेन, पिंकू साव, ओमनाथ महतो, अजय कुमार महतो, राजेश नायक, प्रदीप कुमार, आकाश कुमार, दिलीप कुमार, राहुल रजक को बनाया गया. मौके पर सभी नये पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान काफी संख्या में संघ सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement