28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से खदान तक लुटेरों का आतंक

भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चोरों और लुटेरों का आतंक बढ़ गया है. अपवादों को छोड़ दिया जाये, तो किसी भी मामले का उदभेदन करने में पुलिस नाकाम साबित हुई है.थाना क्षेत्र का सयाल कोयलांचल ऐसे तत्वों का पसंदीदा क्षेत्र बना हुआ है. चाहे दुकान हो या कोयला खदान, हर जगह […]

भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चोरों और लुटेरों का आतंक बढ़ गया है. अपवादों को छोड़ दिया जाये, तो किसी भी मामले का उदभेदन करने में पुलिस नाकाम साबित हुई है.थाना क्षेत्र का सयाल कोयलांचल ऐसे तत्वों का पसंदीदा क्षेत्र बना हुआ है. चाहे दुकान हो या कोयला खदान, हर जगह लोग इनके आतंक से परेशान हैं.

चोरी की घटनाओं से घर भी सुरक्षित नहीं है. सबसे दुखद पहलू है कि स्थानीय लोगों द्वारा चोरों, लुटेरों को देखे जाने या चोरी की सूचना पुलिस को देने के बाद भी पुलिस वक्त पर नहीं पहुंचती. भुरकुंडा रविवार हाट में पॉकेटमारों की भी हलचल बढ़ी हुई है. हर सप्ताह कई लोगों का मोबाइल और पैसा पॉकेटमार उड़ा ले रहे हैं.

एक माह में हुई दर्जन भर से अधिक वारदात : बीते लगभग एक माह में दर्जन भर से अधिक लूट व चोरी की घटनाएं थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हो चुकी है. इस पर एक नजर दौड़ायें, तो 12 दिसंबर को थाना क्षेत्र के बोनर धौड़ा से मोटरसाइकिल की चोरी हुई. 17 दिसंबर को सयाल के 10 नंबर खदान पर कर्मियों को बंधक बना कर लूटपाट की गयी.

21 दिसंबर को बांसगढ़ा खदान भुरकुंडा में कामगारों को बंधक बना कर लूटपाट की गयी. 28 दिसंबर को सयाल के जमुरिया बाजार स्थित लीली शू व पोद्दार हार्डवेयर से चोरी हुई.

इससे पहले आठ नंबर रोड स्थित महेंद्र होटल व सुरेश बीज भंडार पर हाथ साफ किया. दो जनवरी को सयाल स्टाफ कॉलोनी में चोरी का प्रयास. 11 जनवरी को थाना से थोड़ी दूरी पर बांसगढ़ा खदान के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने सीसीएल कर्मी वीरेंद्र ठाकुर से आठ हजार की छिनतई की. 12 जनवरी को सयाल के तीन नंबर खदान व सीएचपी पर अपराधियों ने हमला किया.

हजारों का सामान ले गये. लुटेरों ने दो राउंड गोली भी चलायी. 14 जनवरी को सयाल के शुभम मेडिकल हॉल से चोरी हो गयी. 16 जनवरी को सीएचपी साइडिंग भुरकुंडा से रेल पटरी में लगी कई चाबियों की चोरी हुई. 17 जनवरी की रात ऊपर धौड़ा भुरकुंडा में घर के बाहर खड़ी एक नयी स्विफ्ट डिजायर कार में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें