27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामीजी के आदर्शों को अपनायें

पतरातू : प्रखंड की कटिया बस्ती में स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिप डॉली सिंह ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया किशोर कुमार महतो ने भी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने लोगों से विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलने की अपील की. अध्यक्षता […]

पतरातू : प्रखंड की कटिया बस्ती में स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिप डॉली सिंह ने किया.
मौके पर पूर्व मुखिया किशोर कुमार महतो ने भी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने लोगों से विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलने की अपील की. अध्यक्षता किशोर कुमार महतो ने की. संचालन वारिस खान ने किया.
इस अवसर पर गुनजरी देवी, पार्वती देवी, भुवनेश्वर सिंह, भुवनेश्वर महतो, बादशाह मुंशी, रामेश्वर गोप, मनमोहन गुप्ता, नरेश महतो, गणेश ठाकुर, अनिकेत आनंद, हरि सिंह, भुवनेश्वर ठाकुर, राज किशोर महतो, राहुल सिंह, महावीर अग्रवाल, गोविंद सोनी, बालकिशुन महतो, संगीता देवी, ललीता देवी, सुमित्रा देवी, सुरेश महतो, पारिजात कुमारी, दशरथ महतो, तेरूष देवी, गोपाल महतो, ओम प्रकाश बिटु, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.
युवा दिवस मनाया गया
शिक्षा जागरण मंच के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर काश्मीर कॉलोनी व बांसगढ़ा में युवा दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया राहुल रंजन, विरेंद्र झा, पंसस बैजनाथ राय, चंदन कुमार, संजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सचिव रामेश्वर गोप ने बच्चों को सहज योग के माध्यम से आत्म साक्षात्कार व मन की शांति के गुर सिखाये. इस अवसर पर प्रदीप महतो, अघनु करमाली, संगीता देवी, रमा विश्वास, दीपा देवी, सुषमा कुमार, चंपा देवी आदि उपस्थित थे.
बरकाकाना. एसवीडी पब्लिक रेसिडेंशियल स्कूल, बरकाकाना में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. प्रार्थना सभा के बाद प्राचार्य संजय कुमार ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर पुष्प अर्पित किया. स्कूली बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की. प्राचार्य श्री कुमार ने कहा कि स्वामी लोक कल्याण और मानवता के लिए अपने जीवन का उत्सर्ग कर दिया. उनका जीवन प्रेरणा स्रोत है.
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र प्रसाद ने किया. मौके पर पार्थो सरकार, सारिक आलम, अमित कुमार, राजेश, वंदना रॉय, रीना, वीणा, श्वेता सिन्हा, श्वेता कुमारी, वर्षा कुमारी, मोनिजा खातून, आशा साहनी, आरती, मीनाक्षी, शैलेंद्र आदि उपस्थित थे.
भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल पटेल नगर, भुरकुंडा में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया व प्राचार्य डॉ संजय सिन्हा ने विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर श्री राजगढ़िया ने कहा कि सभी लोगों को विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है.
युवा ही देश की रीढ़ हैं. डॉ सिन्हा ने कहा कि 17 जनवरी से लास्ट स्टेप कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें झारखंड बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को टिप्स दिये जायेंगे. मौके पर रेशमी तिवारी, लीलेश्वर पांडेय, नीरज तिवारी, विजय पुरू, श्रीपर्णा गुप्ता, एसएन सिंह, रिंकू सिन्हा आदि उपस्थित थे.
बरकाकाना. डीएवी स्कूल बरकाकाना में मंगलवार को विवेकानंद जयंती सह नव वर्ष का उत्सव मनाया गया. डीएवी हजारीबाग निदेशिका सह प्राचार्या उर्मिला सिंह ने विवेकानंद की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके प्रेरणादायी जीवन को आत्मसात करने की जरूरत है. मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें