रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने मांडू थाना क्षेत्र के हेसागढ़ा से टीपीसी के सक्रिय एरिया कमांडर मुकेश जी को गिरफ्तार किया है. उसने कुजू के श्रीराम आयरन एंड स्पंज फैक्टरी में 15 दिसंबर को डायनामाइट विस्फोट में सक्रिय भूमिका निभायी थी. एसडीपीओ दीपक कुमार ने शनिवार को रामगढ़ थाना में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समीर के जेल जाने के बाद मुकेश ही टीपीसी का नेतृत्व कर रहा था. उसके साथ दस्ते में 10-12 लोग सक्रिय हैं.
कोलियरी में लेवी वसूलता था : मुकेश जी उर्फ मुकेश गंझू उर्फ मुकेश भोक्ता हजारीबाग जिले चरही स्थित तापीन थाना क्षेत्र के कजरी गांव का रहनेवाला है. वह सीसीएल की परेज, घाटो, तापीन, चरही सहित कई कोलियरियाें में फायरिंग कर लेवी वसूलता था.
तापीन की रेड्डी कोल कंपनी में भी उसके सदस्यों द्वारा गोली चालन की घटना को अंजाम दिया गया था. लेवी को लेकर चैनपुर साइडिंग (घाटो) में एक वाहन को आग के हवाले किया गया था.
दर्ज है मामला : मुकेश जी के खिलाफ मांडू (वेस्ट बोकारो) थाना में आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए के तहत मामला दर्ज है. उसके पास से मोटरसाइकिल व एक मोबाइल जब्त किया गया है. प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर रामगढ़ गोपीनाथ तिवारी, मांडू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो मौजूद थे.