विस्थापितों ने रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर
गिद्दी (हजारीबाग) : रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर सतकड़िया टोला के विस्थापितों ने गुरुवार को गिद्दी सी लोकल सेल की गाड़ियों को कोयला लदाई के लिए रोक दिया. अरगडा महाप्रबंधक, गिद्दी सी पीओ ने विस्थापित लखन लाल महतो, मो इम्तियाज, राजेश टुडू व लोकल सेल संचालन समिति के बबिल रैन व गोपाल राम के साथ वार्ता की.
महाप्रबंधक ने दोनों पक्षों को तीन दिनों के अंदर सहमति बना कर उत्पन्न विवाद को निबटारा करने को कहा. इसके बाद लगभग 11 बजे पुराना कोल डिपो में मजदूरों ने गाड़ियों में कोयले की लदाई की. जानकारी के अनुसार, दर्जनों विस्थापित सुबह आठ बजे गिद्दी सी नदी टोला की कोयला डिपो के पहले लोकल सेल की गाड़ियों को रोक दिया. विस्थापितों ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन के साथ उनकी महीनों पहले वार्ता हुई थी.