गिद्दी : गिद्दी वाशरी परियोजना पदाधिकारी के आवास में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला और पत्थरबाजी की. इस दौरान चोरों ने आवास में डय़ूटी कर रहे निजी सुरक्षाकर्मी सुरेश गोसाईं व कैलाश मुंडा की पिटाई कर दी.
इस संबंध में गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, गिद्दी वाशरी पीओ के आवास में सुरक्षाकर्मी सुरेश गोसाईं व गिद्दी पीओ के आवास में सुरक्षाकर्मी कैलाश मुंडा डय़ूटी में थे. दोनों पीओ का आवास आसपास में है.
रात 11:45 बजे मोटरसाइकिल से पांच-छह अज्ञात चोर वहां पहुंचे. चोरों ने दोनों सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया. उन दोनों की पिटाई शुरू कर दी. चोर पीओ आवास में पत्थरबाजी करने लगे.
इसके बाद चोर वहां से भाग गये. सुरक्षाकर्मी सुरेश गोसाईं ने बताया कि चोरों ने उनका मोबाइल छीन लिया, लेकिन जाते समय दे दिया. जनता मजदूर संघ के पदाधिकारी पुरुषोत्तम पांडेय ने पीओ आवास में हुई घटना की निंदा की है. उन्होंने घटना को अंजाम देनेवाले चोरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है.