28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव मैदान में 49 उम्मीदवार

317 में 279 अधिवक्ताओं ने मतदान किया, मतगणना आज रामगढ़ : रामगढ़ अधिवक्ता संघ के पदधारियों के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ. मतदान रामगढ़ अधिवक्ता संघ भवन में हुआ. मतदान दिन के 11 बजे से प्रारंभ होकर संध्या चार बजे तक चला. रामगढ़ अधिवक्ता संघ के 317 सदस्य अधिवक्ताओं में से 279 अधिवक्ताओं […]

317 में 279 अधिवक्ताओं ने मतदान किया, मतगणना आज
रामगढ़ : रामगढ़ अधिवक्ता संघ के पदधारियों के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ. मतदान रामगढ़ अधिवक्ता संघ भवन में हुआ. मतदान दिन के 11 बजे से प्रारंभ होकर संध्या चार बजे तक चला.
रामगढ़ अधिवक्ता संघ के 317 सदस्य अधिवक्ताओं में से 279 अधिवक्ताओं ने मतदान किया. मतदान प्रारंभ होने पर संघ के वर्तमान अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने पहला व वरिष्ठ अधिवक्ता वंशीधर गोप ने दूसरा मत डाला.
अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, महासचिव पद के लिए तीन, संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए पांच, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद के लिए दो, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन, सह कोषध्यक्ष पद के लिए चार तथा कार्यकारणी सदस्य पद के लिए 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुल मिला कर विभिन्न पदों के लिए 49 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. रामगढ़ अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न कराने के लिए झारखंड बार काउंसिल से दो अधिवक्ता बतौर पर्यवेक्षक मतदान के दौरान मौजूद थे.
मतदान को लेकर महिला मतदाताहों में उत्साह देखा गया. महिला मतदाताओं ने भी बड़ी संख्या में मतदान किया. मतदान चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता व उनके सहयोगी अधिवक्ता नौशाद अहमद ने संपन्न कराया. मतगणना 20 दिसंबर को रामगढ़ अधिवक्ता संघ के भवन में दिन के 11 बजे से प्रारंभ होगी. सभी परिणामों की घोषणा 20 दिसंबर को ही कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें