गोला : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन कई माह के बाद अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांव वालों के साथ बातचीत की. बच्चों के साथ भी वक्त गुजारे. कई बच्चों को पुचकारा, तो कई बच्चों के कान खींचे. घर के सदस्यों के साथ बातचीत की. पुराने मित्र करम मांझी, बिगन महतो आदि से भी मुलाकात की.
छावनी में तब्दील रहा लुकैयाटांड़
मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री के आगमन को लेकर लुकैयाटांड़ पुलिस छावनी में तब्दील रहा. चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही. इसके अलावा नेताओं का भी जमावड़ा लगा रहा. कार्यक्रम को लेकर कई लोग पारंपरिक हथियार के साथ पहुंचे.
स्वास्थ्य शिविर लगा
शहीद स्थल के समीप स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. वहां आस-पास से सैकड़ों लोगों की जांच कर उन्हें दवा दी गयी. इसके अलावा यहां लंगर का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिये. कई लोग कंबल की आस में यहां पहुंचे थे, लेकिन वे खाली हाथ ही लौट गये.