सद गुरु सदाफल देव ब्रह्म विद्या विहंगम योग आज से 501 कुंडीय यज्ञ की तैयारी पूरी, आज पहुंचेंगे सद गुरु स्वतंत्र देव जी महाराज एवं संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज.भदानीनगर. विहंगम योग संत समाज के तत्वावधान में मयूर स्टेडियम रिवर साइड भुरकुंडा में होने वाले दो दिवसीय सद गुरु सदाफल देव ब्रह्म विद्या विहंगम योग समारोह एवं आसन, प्राणायाम प्रशिक्षण शिविर सह कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वैदिक हवन यज्ञ को लेकर एक हजार कुंड तैयार किये गये हैं. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु एक साथ बैठ कर हवन करेंगे. कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए विशाल पंडाल व मंच तैयार किया जा रहा है. हर तरफ आध्यात्मिक माहौल कायम है. सुदूरवर्ती क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यज्ञ में शामिल होने पहुंच चुके हैं. इधर, वैदिक हवन यज्ञ को लेकर परम पूज्य आचार्य स्वतंत्र देव जी महाराज व संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज बुधवार को पधारेंगे. बताया गया कि दो दिसंबर को सुबह सात से नौ बजे तक आसन, प्राणायाम, ध्यान, भजन कार्यक्रम होगा. जबकि शाम 4.30 बजे से संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज की दिव्य वाणी समेत स्वर वेद कथा अमृत वाणी की वर्षा होगी. तीन दिसंबर को प्रात: सात-आठ बजे तक आसन, प्राणायाम, ध्यान, सुबह नौ बजे से संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज की दिव्य वाणी, शाम सात बजे से सद गुरु आचार्य श्री स्वतंत्र देव जी महाराज की अमृत वाणी की वर्षा होगी. आयोजन को सफल बनाने में विहंगम योग संत समाज के लोग सक्रिय हैं.
BREAKING NEWS
सद गुरु सदाफल देव ब्रह्म वद्यिा विहंगम योग आज से
सद गुरु सदाफल देव ब्रह्म विद्या विहंगम योग आज से 501 कुंडीय यज्ञ की तैयारी पूरी, आज पहुंचेंगे सद गुरु स्वतंत्र देव जी महाराज एवं संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज.भदानीनगर. विहंगम योग संत समाज के तत्वावधान में मयूर स्टेडियम रिवर साइड भुरकुंडा में होने वाले दो दिवसीय सद गुरु सदाफल देव ब्रह्म विद्या विहंगम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement