31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणकारी योजनाएं रुक गयी हैं

विस भंग करने की मांग को लेकर भाजपा ने दिया धरनारामगढ़ : विधानसभा भंग कर चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपा ने समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया. वक्ताओं ने कहा कि चार माह से राष्ट्रपति शासन लागू है. प्रदेश के लिए राष्ट्रपति शासन कोई विकल्प नहीं है. इस शासनकाल में […]

विस भंग करने की मांग को लेकर भाजपा ने दिया धरना
रामगढ़ : विधानसभा भंग कर चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपा ने समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया. वक्ताओं ने कहा कि चार माह से राष्ट्रपति शासन लागू है.

प्रदेश के लिए राष्ट्रपति शासन कोई विकल्प नहीं है. इस शासनकाल में हत्या, बलात्कार, लूट, उग्रवादी हमला सहित बुनियादी समस्याओं में वृद्धि हुई है. प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है. कल्याणकारी योजनाएं रूक गयी हैं.

धरना में पूर्व विधायक शंकर चौधरी, रंजीत कुमार सिन्हा, रणंजय कुमार कुंटू बाबू, शंभुनाथ महतो, नित्यानंद महतो, जगेश्वर प्रजापति, बैजनाथ गुप्ता आदि ने भी अपने विचार रखे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता व संचालन महामंत्री चंद्रशेखर चौधरी ने किया.

मौके पर अजय ओझा, मनोज महतो, विनोद मिश्र, मनोज सिंह, बबलू पांडेय, मनोज गिरि, सुबोध सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, खुशीलाल महतो, दर्शन शर्मा, मनोज जायसवाल, जनक प्रसाद, झुबर महतो आदि उपस्थित थे. धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन रामगढ़ डीसी को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें