पतरातू : प्रखंड के कटिया पंचायत में पंचायत समिति सदस्य कौलेश्वर महतो द्वारा अगलगी के शिकार परिवार को चावल दिया गया. श्री महतो द्वारा पीड़ित परिवार को एक क्विंटल चावल सहयोग के रूप में दिया गया.
मौके पर भुनेश्वर महतो, मोहित कुमार, कैलाश कुमार, दिलीप महतो, रामपाल महतो, विरेंद्र कुमार, धनराज महतो, उमेश कुमार, उदयनाथ महतो आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि तीन मई को आग लगने से गरेवाटांड़ निवासी राजेंद्र महतो का घर व सामग्री जल कर खाक हो गयी थी.