सामंजस्य व मेहनत से ही मिलेगी सफलता1बीएचयू-21-कर्मी को पदोन्नति पत्र देते महाप्रबंधक.बरकाकाना़. केंद्रीय कर्मशाला नयानगर बरकाकाना में सीसीएल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. पूरे कर्मशाला परिसर व मुख्य द्वार को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. रविवार सुबह महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष महाप्रबंधक मिथलेश कुमार श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री श्रीवास्तव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि कोल इंडिया की कामयाबी का मूल मंत्र कर्मचारी व अधिकारी का आपसी सामंजस्य व संयुक्त मेहनत है. उन्होंने बताया कि कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही पीएफ व ग्रेच्यूटी का भुगतान किये जाने के कार्य में प्रबंधन को सफलता मिली है़ पेंशन का भी भुगतान सेवानिवृति के दिन से शुरू कराने की दिशा में प्रयास जारी है. मौके पर एसओपी केके सिंह, वरीय प्रबंधक एजाज शाहिद, प्रशासनिक प्रबंधक जेबीआर कुजूर, आरिफ अयतर, एके वर्मा, अजय कुमार, एसके चटर्जी, एसपी सिंह, आरजी मुखोपाध्याय, दिनेश प्रसाद, कृष्ण कुमार, योगेंद्र सिंह, अनुज कुमार, विजय प्रकाश ओझा, जिलानी हुसैन, सच्चिदानंद मिश्रा, अशोक साहनी, अशोक गुप्ता, अजय सिंह, रणविजय विश्वकर्मा, जी मिश्रा, राजेंद्र मोदी, एनसी विश्वास, संजय शर्मा, देवराज तिवारी, मालती कुमारी, मंजु देवी, रेणुका शर्मा आदि उपस्थित थे.कर्मियों को मिली पदोन्नति.स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय कर्मशाला के 46 व सीटीआइ के चार कर्मियों को पदोन्नति दी गयी. पदोन्नति पाने वालों में विजय प्रकाश ओझा, अशोक साहनी, काली महतो, जगदीश बेदिया, समीउल्लाह, उमेश पासवान, मछिंद्र बेदिया, राजेंद्र सिंह, कुमार चंद्रभूषण, हीरा लाल, सरजू राम, धनेश्वर शर्मा, सेवालाल मांझी, बिगलाल मुंडा, उमेश प्रसाद, गजाधर बेदिया, धानेश, रूप सागर सिंह, प्यारेलाल बेदिया, सरजू महतो, हृदयराम बेदिया, जॉन टोप्पो, राजेंद्र कुमार साहू, हबीब अंसारी, पंकज कुमार सिंह, लोरका, भास्कर बेहरा, प्रदीप उरांव, राजकुमार, विनोद महतो, कयुम खान, बासुदेव मुंडा, हरिलाल राम, रसमई मजुमदार, राजन सोलेमान, बासदेव पंडा, राजेंद्र मोदी, होरिल राम, मोहन बेहरा, लखन विशई, गुलीलाल राम, चंद्रदीप राम, रतनी देवी, विनोद कुमार आदि शामिल हैं.
सामंजस्य व मेहनत से ही मिलेगी सफलता
सामंजस्य व मेहनत से ही मिलेगी सफलता1बीएचयू-21-कर्मी को पदोन्नति पत्र देते महाप्रबंधक.बरकाकाना़. केंद्रीय कर्मशाला नयानगर बरकाकाना में सीसीएल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. पूरे कर्मशाला परिसर व मुख्य द्वार को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. रविवार सुबह महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष महाप्रबंधक मिथलेश कुमार श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement