गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, रिकवा, होसिर व हेसालौंग के पूजा पंडालों का पट सोमवार को पूजन कार्य के बाद खुल गया. गिद्दी में अरगडा महाप्रबंधक एके सिंह ने पूजा पंडाल का उदघाटन किया. पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ सभी पूजा पंडालों में उमड़ने लगी. मंगलवार को महासप्तमी की पूजा नवपत्रिका प्रवेश से शुरू की जायेगी.
गिद्दी में पूजा के उपलक्ष्य पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. रैलीगढ़ा में विजयदशमी के दिन फुटबॉल मैदान में 45 फीट रावण का पुतला दहन किया जायेगा. गिद्दी में इस बार सीसीटीवी कैमरा लगाया है. गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी व हेसालौंग में भी आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं.