बरकाकाना़ : श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति नयानगर बरकाकाना के पूजा पंडाल व भक्ति संध्या का उदघाटन 18 अक्तूबर को किया जायेगा. पूजा पंडाल का उदघाटन केंद्रीय कर्मशाला के महाप्रबंधक सह पूजा समिति अध्यक्ष मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव करेंगे. भक्ति संध्या में माता रानी की ज्योत का प्रज्जवलन रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन करेंगे. भक्ति संध्या में वर्ष 2004 की जी टीवी लिटिल चैंप विजेता श्रद्धा दास अपनी टीम के साथ भक्ति गीतों की प्रस्तुति करेंगी.
पूजा समिति द्वारा भव्य स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है. श्रद्धा के अलावा मशहूर नृत्यांगना स्नेहा भी नृत्य की प्रस्तुति करेंगी. सलाहकार समिति सदस्य योंगेद्र सिंह ने बताया कि भक्ति संध्या से पूर्व मां वैष्णो देवी रामगढ़ से अखंड ज्योत लाया जायेगा़ इसके बाद पूजा-अर्चना कर रामगढ़ एसपी माता के दरबार में दीप प्रज्वलित करेंगे.