गोला : गोला थाना क्षेत्र के कुसूमडीह निवासी फरजाना परवीन से 25 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि 9570248322 नंबर से फरजाना परवीन को फोन कर उनके एटीएम का गुप्त पिन व कोड नंबर मांगा गया. इस पर वे झांसे में आ गयी और अपना पिन नंबर बता दिया.
उनके खाते से 25 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. उधर, इनके मोबाइल पर रुपये निकाले जाने की सूचना मिली. उन्होंने अपने खाता को बंद करा दिया और गोला थाना में आवेदन दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.