भुरकुंडा. पति के द्वारा अपनी पत्नी व सास के साथ मारपीट करने का मामला बुधवार को भुरकुंडा थाने पहुंचा. पत्नी पीयूष रानी ने आवेदन देकर पति विजय साव (न्यू बैरेक भुरकुंडा) पर केस दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने घायल सास व पत्नी का इलाज कराया. थाने में पत्नी ने बताया कि उसकी शादी 2012 में सीसीएल कर्मी विजय साव के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. तब उसने 2013 में भुरकुंडा थाने में केस भी दर्ज कराया था.
पति को तीन महीने की जेल भी हुई थी. बाद में दोनों पक्षों ने मामले को सुलझाने हुए हजारीबाग कोर्ट में समझौता किया. तय हुआ कि विजय साव अपनी पत्नी को बीएड की पढ़ाई व महीना खर्च के लिए हर माह 10 हजार रुपये देता रहेगा. उसकी पत्नी हजारीबाग में रह कर बीएड की पढ़ाई करेगी. बुधवार को पत्नी व सास विजय साव के कार्यस्थल रिजनल वर्कशॉप भुरकुंडा में सीसीएल प्रबंधन को पूरे मामले की जानकारी देने पहुंची थी. यहां विजय ने दोनों के साथ मारपीट की. विजय व पीयूष के दो बच्चे हैं.
पीयूष का मायके गिरिडीह में है.अन्य महिला के साथ है विजय का अफेयरपत्नी को शादी के बाद विजय के अफेयर का पता चला. यह विधवा महिला विजय के साथ ही काम करती है. बुधवार को जब पीयूष रानी व उसकी मां प्रबंधन से मिलने पहुंचे, तो उस महिला के बारे में पता चला. जब इन दोनों ने उससे पूछताछ करनी चाही, तभी विजय वहां आ गया और मारपीट शुरू कर दी. थाने में विजय ने पुलिस को बताया कि उसने पीयूष से शादी से पूर्व ही विधवा महिला से कोर्ट मैरेज कर लिया था. समाचार भेजे जाने तक पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर केस दर्ज करने की तैयारी में जुटी थी. इधर, विजय का कहना था कि वह निर्दोष है. मामले को उलझाया जा रहा है.