कला उत्सव 14 से, कई प्रतियोगिताएं होंगी फ्लैग-कला उत्सव को लेकर डीइओ ने की आयोजन समिति के साथ बैठक उत्सव का मुख्य विषय बेटी बचाअो बेटी पढ़ाअो होगा फोटो फाइल 12आर-जी-बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी व आयोजन समिति के लोग.रामगढ़. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को कला उत्सव के लिए बनायी गयी आयोजन समिति के साथ डीइओ रतन कुमार सिंह ने बैठक की. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ के प्रांगण में 14 से 16 अक्तूबर तक आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय कला उत्सव पर विचार-विमर्श किया गया. श्री सिंह ने कला उत्सव के आयोजन को लेकर बैठक में आयोजन समिति के साथ-साथ गैर-सरकारी विद्यालयों के कला शिक्षकों को भी आयोजन से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ होगा. कला उत्सव में संगीत कला, नृत्य कला, नाटय कला व दृश्य कला पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. नृत्य व संगीत कला को प्रस्तुत करने के लिए प्रतिभागियों के पास अधिकतम समय केवल छह मिनट ही रहेंगे. नाटय व दृश्य कला की प्रस्तुति के लिए टीम के पास अधिकतम 30 मिनट होगा. बैठक में डीइओ रतन कुमार सिंह ने जूरी मेंबर का भी चयन किया. उन्होंने गैर-सरकारी विद्यालयों से तीन-तीन मेंबर की चार टीमें गठित की हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन पूरे जिला का संगीत कला, दूसरे दिन पूरे जिले का नृत्य कला, दो प्रखंडों का नाट्य कला, तीसरे दिन पूरे जिले का दृश्य कला व दो प्रखंडों के नाट्य कला आयोजित कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीइओ कार्यालय की अर्चना कुमारी, कला उत्सव के लिए गठित आयोजन समिति व गैर सरकारी विद्यालयों के कला शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कला उत्सव 14 से, कई प्रतियोगिताएं होंगी
कला उत्सव 14 से, कई प्रतियोगिताएं होंगी फ्लैग-कला उत्सव को लेकर डीइओ ने की आयोजन समिति के साथ बैठक उत्सव का मुख्य विषय बेटी बचाअो बेटी पढ़ाअो होगा फोटो फाइल 12आर-जी-बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी व आयोजन समिति के लोग.रामगढ़. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को कला उत्सव के लिए बनायी गयी आयोजन समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement