Advertisement
ऑनलाइन बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस
पाइलेट जेट योजना के तहत किया है रामगढ़ का चयन रामगढ़ : भारत सरकार ने रामगढ़ जिला के परिवहन कार्यालय को पाइलेट जेट योजना के तहत चयन किया है. इसकी जानकारी भारत सरकार के परिवहन विभाग ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर दी है. इस योजना से जुड़ जाने के बाद रामगढ़ परिवहन कार्यालय […]
पाइलेट जेट योजना के तहत किया है रामगढ़ का चयन
रामगढ़ : भारत सरकार ने रामगढ़ जिला के परिवहन कार्यालय को पाइलेट जेट योजना के तहत चयन किया है. इसकी जानकारी भारत सरकार के परिवहन विभाग ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर दी है. इस योजना से जुड़ जाने के बाद रामगढ़ परिवहन कार्यालय में कुछ दिन के बाद से ऑनलाइन की सुविधा लोगों को मिलेगी.
योजना को धरातल पर लाने के लिए विभागीय पहल भी तेजी से की जा रही है. रामगढ़ परिवहन कार्यालय में लगे सरबर व कंप्यूटर सिस्टम को रांची एनआइसी विभाग के अधिकारी सोमवार को ले गये. यहां पर ऑनलाइन सुविधा संबंधी सॉफ्टवेयर आदि लोड किये जायेंगे. इसके बाद रामगढ़ कार्यालय में इसकी जांच की जायेगी. जांच रिपोर्ट भेजे जाने के बाद दिल्ली से टेक्नीशियन का दल रामगढ़ पहुंच कर सिस्टम की जांच करेगा. जांच पूरी हो जाने के बाद लोगों को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंससमेत अन्य आवेदन देने की सुविधा मिल जायेगी.
रामगढ़ में सफल प्रयोग होने पर पूरे राज्य में यह व्यवस्था लागू होगी
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रामगढ़ जिला राज्य का पहला जिला है, जिसे इस योजना के तहत जोड़ कर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा की जा रही है. रामगढ़ जिला में इस योजना के सफल क्रियान्वयन होने पर पूरे राज्य के परिवहन कार्यालय में यह सुविधा देने की तैयारी सरकार द्वारा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement