23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिद्दी बस्ती में पानी व बिजली की समस्या

गिद्दी(हजारीबाग) : कोयला क्षेत्र व ग्रामीण आधारित पंचायत है गिद्दी ग. पंचायत के अंतर्गत गिद्दी बस्ती में पेयजल व बिजली की समस्या है. बस्ती में बिजली है, लेकिन लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं. बिजली की समस्या बहुत जल्द दूर करने का आश्वासन अरगडा क्षेत्रीय प्रबंधन ने दिया है. बिजली नहीं मिलने के कारण पिछले […]

गिद्दी(हजारीबाग) : कोयला क्षेत्र व ग्रामीण आधारित पंचायत है गिद्दी ग. पंचायत के अंतर्गत गिद्दी बस्ती में पेयजल व बिजली की समस्या है. बस्ती में बिजली है, लेकिन लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं. बिजली की समस्या बहुत जल्द दूर करने का आश्वासन अरगडा क्षेत्रीय प्रबंधन ने दिया है.

बिजली नहीं मिलने के कारण पिछले कई माह से यहां पर लघु जलमीनार चालू नहीं हो पा रही है. लोगों को उम्मीद है बिजली की समस्या दूर होगी, तो जलमीनार से लोगों के घरों में पेयजल की आपूर्ति शुरू की जा सकती है. अनापति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण पंचायत के कोयला क्षेत्र में सरकारी योजना से कई कार्य नहीं हो पाये. मुखिया पार्वती देवी ने बताया कि 13वीं वित्त योजना से 17 लाख 47 हजार 363 रुपये पंचायत को मिले थे.

इसमें 10 जगहों पर 1967 फीट पीसीसी पथ का निर्माण, चार चौपाल का निर्माण, दो नवप्राथमिक विद्यालयों में 15-15 बेंच-डेस्क, एक पांच केवीए का जेनरेटर, पंचायत सचिवालय के लिए समानों की खरीदारी की गयी. उन्होंने बताया कि आपदा कोष से दो लाख रुपये पंचायत को मिले थे. इस पैसे से दो नये चापानल, चार कूप मरम्मत, 29 चापानल मरम्मत का कार्य किया गया. पंचायत में पंचायत सचिवालय का निर्माण किया गया है. सीसीएल सीएसआर के तहत सामुदायिक भवन, कूप निर्माण व पीसीसी पथ का भी निर्माण किया गया है.

मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना से यहां पर चार पीसीसी पथ निर्माण किया जायेगा. इसकी स्वीकृति के लिए जिला को पत्र भेजा गया है. मुखिया पार्वती देवी ने कहा कि पंचायत में हमने जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य किया है. विकास कार्य के लिए हमें जितनी राशि मिली थी, उसे ईमानदारी व पारदर्शी ढंग से किया है. जनता से हमारा लगाव पांच वर्षों तक बना रहा.

चुनाव में दूसरे स्थान पर रही बसंती देवी का कहना है कि पंचायत में अपेक्षित विकास के कार्य नहीं हुए है. गिद्दी बस्ती में बिजली व पानी की समस्या गंभीर है. महिला लुखरी देवी ने कहा कि पांच वर्षों में मुखिया के पहल से विकास के कार्य हुए हैं. सुशीला, गुलाचो व जगनी ने भी कहा है कि पंचायत में विकास के कार्य हुए हैं. यहां पर बिजली व पानी की ही समस्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें