27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक गीत-नृत्य पर झूमे लोग

उरीमारी : कोयलांचल समेत उरीमारी के ग्रामीण क्षेत्रों में करमा पूजा हर्षोल्लास भरे वातावरण में मनाया गया. ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने घरों के सामने करम डाल स्थापित कर पूजा की गयी. रात्रि में महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा. धान के फूल व अन्य सामग्री के साथ पूजा-अर्चना की. मौके पर सामूहिक गीत-नृत्य प्रस्तुत किया गया. विभिन्न […]

उरीमारी : कोयलांचल समेत उरीमारी के ग्रामीण क्षेत्रों में करमा पूजा हर्षोल्लास भरे वातावरण में मनाया गया. ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने घरों के सामने करम डाल स्थापित कर पूजा की गयी. रात्रि में महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा. धान के फूल व अन्य सामग्री के साथ पूजा-अर्चना की.

मौके पर सामूहिक गीत-नृत्य प्रस्तुत किया गया. विभिन्न स्थानों पर सरना धर्मावलंबी भी करम पूजा में जुटे रहे. उरीमारी बस्ती, प्रेम नगर, पोटंगा, हेसाबेड़ा, रोहनगोड़ा, इंदरा टोला, जरजरा, गरसुल्ला, उरेज, असवा, गुड़कुवा, सयाल के टीना साइड, टिपला रेलवे साइडिंग में करमा पूजा धूमधाम से मनाया गया. रात्रि में लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. प्रसाद का वितरण भी किया गया. शुक्रवार को करम डाल का विसर्जन विभिन्न पोखरों में किया गया. इधर, विस्थापित समिति के सचिव गहन टुडू ने करम की बधाई देते हुए कहा कि पूजा से इंद्र देवता को प्रसन्न किया जाता है. साथ ही बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती है.

गिद्दी. गिद्दी कोयलांचल व इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में करमा पूजा धूमधाम व परंपरागत ढंग से मनायी गयी. क्षेत्र के गिद्दी, गिद्दी बस्ती, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी, डाड़ी, हेसालौंग, सुईयाडीह, होसिर, हेसालौंग माइंस, कनकी, मिश्राइनमोढ़ा, रिकवा, कुर्रा, खपिया, मंझलाचुंबा, बड़काचुंबा, छोटकाचुंबा, रिकवा, बुंडू, कोदवे, रोयांग, सेनेगढ़ा, बसरिया, बसकुदरा आदि गांवों में जगह-जगह पर करम डाल स्थापित कर महिलाओं ने गुरूवारकी रात पूजा -अर्चना की. गिद्दी सी में प्राचार्य खेमनाथ महतो ने करमा की जानकारी दी. मौके पर रैलीगढ़ा प्रेम नगर में देवानंद, आशीष मलाकार, हेसालौंग माइंस में रमेश मिस्त्री, गिद्दी सी में खेमनाथ महतो, भुवनेश्वर महतो, सरभू करमाली, प्रेमचंद महतो, राजेश, चंदा, संतोष, सतकडि़या में कृष्णा मांझी, अजीत मुर्मू, नयाराम मांझी, दशा राम मांझी, रीतू बेसरा, राजेश मुर्मू, नरेश सोरेन, रजनीश मरांडी, लखन मांझी, पूजारानी मुर्मू, आशा कुमारी, रंजीता, प्रिया सोरेन आदि उपस्थित थे.

करमा की धूम : मांडू. प्रकृति का पर्व करमा मांडू व इसके आस पास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर विभिन्न चौक- चौराहों व घरों पर बहनों द्वारा करम की डाल स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. अनूसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में मांडू में करम की डाल स्थापित कर पूजा की गयी. पूजा के अवसर पर आस-पास की युवतियों व महिलाओं ने झूमर नृत्य का आयोजन किया. इसके बाद शुक्रवार को बहनों ने करम डाली को स्थानीय जलाशयों में विसर्जित किया.

करमा गीतों से गूंजा क्षेत्र : नयानगर. पूरे क्षेत्र में भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए प्रकृति पर्व करमा धूमधाम से मनाया गया. गांवों में करम की डाली स्थापित कर पूजा -अर्चना की गयी. इसके बाद देर रात तक पारंपरिक गीत-नृत्य पर लोग झूमते रहे. शुक्रवार को करम डाल का विजर्सन विभिन्न जलाशयों में किया गया.

गांव की सुख-शांति की प्रार्थना : भदानीनगर. भदानीनगर सहित आसपास क्षेत्रों में बहनों का करमा पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर अखड़ों पर करमा डाल स्थापित कर पारंपरिक ढंग से पूजा की गयी. शुक्रवार को करम डाल का विसर्जन किया गया. ढोल नगाड़े की थाप पर लोग थिरकते रहे. लादी गांव के मुंडा टोला में पाहन जयरोपण मुंडा ने रंगुआ मुरगे की बलि देकर गांव की सुख-शांति की प्रार्थना की. मौके पर राजस्व कर्मचारी मंजु रविदास, विजेंद्र मुंडा, फूलेश्वर गंझू, गणेश गंझू, अर्जुन मुंडा, प्रेमकात गंझू, जोगेंद्र मुंडा आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, देवरिया गांव में करमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

शुक्रवार को करम डाल का विसर्जन किया गया. शोभा यात्रा में मुखिया राजेंद्र मुंडा, रामलखन मुंडा, राकेश मुंडा, सुनील मुंडा समेत कई लोग शामिल हुए. विसर्जन को लेकर मतकमा गांव से भी शोभा यात्रा निकाली गयी.

करमा डायर को मतकमा विसर्जन तालाब में विसर्जित किया गया. शोभा यात्रा में हीरालाल महतो, पाहन बिरसा मुंडा, कार्तिक महतो, मोहन मुंडा, चमन मुंडा, पंसस सरयू मुंडा, देवानंद यादव, सहदेव मुंडा, जीतू मुंडा, छोटू यादव, विजय यादव, राजेश यादव, रामजी मुंडा, योगेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, कुंवर यादव आदि शामिल थे. इधर सांकी गांव में करमा डायर विसर्जन को लेकर निकाली गयी शोभा यात्रा में मुखिया कोमिला देवी, समाजसेवी अर्जुन बेदिया, कृष्णा बेदिया, प्रेमनाथ बेदिया, पिंकू बेदिया आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें