रामगढ़ : पतरातू प्रखंडके चैनगड्डा स्थित शाखा डाक घर में डाकवाहक सह डाक वितरक पद पर जाली सर्टिफिकेट धारी महिला को नियुक्त करने का आरोप चैनगड्डा पंचायत की मुखिया धनिया देवी ने लगाया है. मुखिया धनिया देवी ने कहा है कि सहायक डाक अधीक्षक रामगढ़ द्वारा अर्चना देवी का गलत सर्टिफिकेट के आधार पर नियुक्ति की गयी है.
मुखिया ने कहा है कि अर्चना देवी ने भारतीय शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ का जाली सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया गया है. मुखिया ने कहा है कि अर्चना देवी स्थानीय भी नहीं है. मुखिया धनिया देवी व ग्रामीणों ने नियुक्ति में पारदर्शिता की मांग की है.