गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी के सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार सुबह क्वायरी से कोयला चोरी करनेवाले लोगों को खदेड़ा. उनकी 22 साइकिलें क्षतिग्रस्त कर दी. जानकारी के अनुसार, न्यू गिद्दी सी परियोजना के चालू खदान में सैकड़ों की संख्या में लोग जबरन कोयला उठाकर ले जाते है.
उनपर रोक लगाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने अभियान चला कर लोगों को क्वायरी से खदेड़ा. सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान में गिद्दी सी के सुरक्षा निरीक्षक लक्ष्मीनारायण महतो, वंशी मांझी, पूरन, अरगडा क्षेत्र के अजरुन सिंह आदि शामिल थे.