13बीएचयू-2-जांच के लिए पहुंचे एमओ.भदानीनगर. देवरिया गांव स्थित विकास महिला मंडल द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली की दुकान का सोमवार को प्रखंड एमओ भीम उरांव ने निरीक्षण किया. एमओ ने बताया कि गांव के दो लोगों ने उनसे दुकान में अनियमितता की शिकायत की थी. कहा था कि विगत छह महीने से अनाज नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने अंत्योदय, लाल कार्ड, अतिरिक्त बीपीएल लाभुकों की समस्या भी सुनी. पूछताछ में एमओ को 19 लाल कार्ड लाभुकों व अंत्योदय लाभुकों ने बताया कि उन्हें हर माह अनाज मिलता है. एमओ ने कहा कि रिपोर्ट एसडीओ व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपी जायेगी. मौके पर मुखिया राजेंद्र मुंडा, पूर्व प्रधानाध्यापक गणेश यादव, नारायण महतो, सुरेश यादव, देवलाल ठाकुर, लाभुक आशा देवी, सरिता देवी, सोनमतिया देवी, सुषमा देवी, फुलवा देवी, संझवा देवी, सहजू मुंडा, जग्गू मुंडा, गणेश करमाली, मंडरू मुंडा, बाजू मुंडा, फुल्लू देवी, बालदेव महतो, मथुरा महतो, बबीता देवी, गुरूदयाल यादव, गायत्री देवी, देवकी यादव, विमल महतो आदि उपस्थित थे.
..जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच की
13बीएचयू-2-जांच के लिए पहुंचे एमओ.भदानीनगर. देवरिया गांव स्थित विकास महिला मंडल द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली की दुकान का सोमवार को प्रखंड एमओ भीम उरांव ने निरीक्षण किया. एमओ ने बताया कि गांव के दो लोगों ने उनसे दुकान में अनियमितता की शिकायत की थी. कहा था कि विगत छह महीने से अनाज नहीं मिल पा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement