रामगढ़ : भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ से रुपये निकाल कर घर जा रहे एक व्यक्ति के रुपये गायब हो गये. पोचार निवासी परमेश्वर साव स्टेट बैंक की रामगढ़ शाखा से 40 हजार रुपये निकाल कर टेंपो से अपने निवास पोचरा जा रहा था. रास्ते में किसी ने उनके रुपये गायब कर दिये.
इसकी सूचना उन्होंने रामगढ़ थाना में दी, पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया. इस पर परमेश्वर साव की बहू रीना मंडल जो एक निजी स्कूल में प्राचार्य ने इसकी शिकायत एसपी से की. एसपी के आदेश के बाद रामगढ़ थाना पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की.