गोला. गोला-मुरी रोड स्थित आस्था नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत पर ग्रामीणों व परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर जम कर हंगामा किया. सूचना मिलने पर पहंुची पुलिस ने मामले को शांत कराया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बोकारो थर्मल निवासी निखर प्रवीण (पति गुलाम मुस्तफा) ने शनिवार को सिजेरियन से एक बच्चे को जन्म दिया था. रविवार को उक्त महिला की मौत हो गयी. जिस कारण परिजनों में रोष था.
इस संबंध में चिकित्सक हेमंत उपाध्याय ने बताया कि उक्त महिला में ब्लड की कमी थी. उसका ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव था. ब्लड की कमी से वह कमजोर हो गयी थी. इस बीच हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी. परिजन शव को अपने घर ले गये. इस बाबत थाना में भी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी.