19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रमुख सड़कें राज्य को समर्पित, रामगढ़-पतरातू हुआ फोर लेन जमशेदपुर में मरीन ड्राइव चालू

28 जून को रघुवर सरकार के छह माह पूरे हो रहे हैं. इससे एक दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामगढ़ और जमशेदपुर में दो प्रमुख सड़कों का उदघाटन किया. रामगढ़ के सैनिक मैदान में 27 किमी लंबी रामगढ़-पतरातू फोर लेन सड़क जनता को समर्पित किया. जमशेदपुर में 11 किमी लंबी वेस्टर्न कॉरिडोर […]

28 जून को रघुवर सरकार के छह माह पूरे हो रहे हैं. इससे एक दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामगढ़ और जमशेदपुर में दो प्रमुख सड़कों का उदघाटन किया. रामगढ़ के सैनिक मैदान में 27 किमी लंबी रामगढ़-पतरातू फोर लेन सड़क जनता को समर्पित किया. जमशेदपुर में 11 किमी लंबी वेस्टर्न कॉरिडोर परियोजना (मरीन ड्राइव) का उदघाटन किया. इन दोनों सड़कों से व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे
रामगढ़ : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को 25 करोड़ से बने 27 किमी लंबे रामगढ़-पतरातू मार्ग का उदघाटन किया. बंजरी मंदिर के सामने सैनिक मैदान में आयोजित समारोह में सीएम ने कहा : राज्य के विकास में रोड़ा बननेवाले वैसे लोग सुधर जायें, जो कानून का सम्मान नहीं करते.
उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. कानून अपना काम करेगा. अब रंगदारी व शोषण का धंधा नहीं चलेगा. गैंगवार का नामोनिशान मिटा दिया जायेगा. मुङो इसकी जानकारी मिली है. अब यह सब नहीं चलेगा. रंगदारी व वसूली किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. इससे विकास कार्य बाधित होता है. इसका नुकसान आम जन व गरीबों को होता है.
सीएम ने कहा, आम जन भी प्रशासन को विकास कार्यो में सहयोग करें. अब गुंडागर्दी नहीं चलेगी. कोई घूस मांगता है, तो उसकी तसवीर निकालें व 181 टॉल फ्री नंबर से सीधे सरकार को सूचित करें.
बिजली संयंत्र के लिए एमओयू जल्द : बंजरी मंदिर के सामने सैनिक मैदान में शाम 4.15 बजे रामगढ़ व हजारीबाग के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : आज सड़क का लोकार्पण होनेवाले विकास का द्योतक है. राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में तीन हजार किमी सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है. पतरातू में एनटीपीसी के सहयोग से चार हजार मेगावाट बिजली उत्पादन तथा प्रधानमंत्री के वायदे के अनुरूप टीवीएनएल से बिजली संयंत्र के लिए एमओयू जल्द किया जायेगा.
किसी मंत्री-अफसर पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं : सीएम ने कहा : मेरी सरकार का छह माह सफलतापूर्वक बीत गया है. किसी भी मंत्री या पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. यह सरकार की मंशा को दर्शाता है. पलामू में सोन और साहेबगंज में गंगा से पेयजल आपूर्ति होगी.
रांची में आइटी हब बनाया जायेगा. हमारी सरकार का मूल मंत्र विकास और सुशासन है, जो सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम करेगा.
ये भी थे मंच पर : कार्यक्रम को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, राज्य के पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक निर्मला देवी ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व कार्यक्रम की रूपरेखा पथ निर्माण विभाग की सचिव राजबाला वर्मा ने रखी. धन्यवाद ज्ञापन हरीश माथुर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें