गोला : सीडीपीओ कार्यालय में प्रखंड के कई आंगन बाड़ी के सेविकाओं की बैठक हुई. इस दौरान सीडीपीओ सविता वर्मा ने आंगन बाड़ी सेविकाओं को क्षेत्र में बने आंगन बाड़ी केंद्र भवन की चाबी सौंपी, लेकिन सेविकाओं ने चाबी लेने से साफ इनकार कर दिया.
रकुआ की सेविका राजेश्वरी देवी, संग्रामपुर की तापेश्वरी देवी, हुल्लू की सुनीता देवी, लिपीया की करुणा देवी सहित 18 सेविकाओं ने चाबी लेने से इनकार कर दिया. इनका कहना था कि भवन अधूरा पड़ा है तो केंद्र कैसे चलेगा.