घाटोटांड़ : सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के एक्सावेशन विभाग में कार्यरत रामू उरांव (40 वर्ष) की मौत डय़ूटी के दौरान हृदयगति रुकने से हो गयी. इसके बाद श्रमिक संगठन के नेताओं ने मृतक के आश्रित को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर परियोजना का काम ठप करा दिया.
प्रबंधन मृतक के पुत्र सुशांत उरांव को नौकरी देने की प्रक्रिया में लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, रामू उरांव प्रथम पाली में डय़ूटी आया था. 10 बजे टी ब्रेक पर नास्ता करने के लिए खदान से परेज चौक आया था. यहां गश्त खाकर गिर गया. उसे प्रेमनगर सीसीएल अस्पताल ले जाया गया.
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही श्रमिक संगठन के नेताओं ने प्रबंधन से मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर परियोजना का काम बंद करा दिया. बंद का नेतृत्व राम लखन महतो, सीडी सिंह, पप्पू दुबे, बसंत कुमार, मंगल सिंह आदि ने किया.