रामगढ़ : झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के नयीसराय स्थित विद्युत आपूर्ति उप केंद्र में ग्रामीण फीडर के लिए 10 एमवीए का पावर ट्रांसफारमर बन कर आ गया है. ज्ञातव्य हो कि यह ट्रांसफारमर तीन माह पूर्व जल गया था.
इससे पूरे जिला में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी थी. जला पावर ट्रांसफारमर गारंटी अवधि में था. इसलिए निर्माता कंपनी द्वारा उक्त ट्रांसफारमर को ले जाया गया तथा मरम्मत कर पुन: रामगढ़ भेजा गया है. दो-चार दिनों में इसे पुन: लगा दिया जायेगा.