9बीएचयू-12-हर्ष जताते लोग.स्कूल भवन जर्जर होने के कारण स्कूल को बंद कर दिया गया था कोर्ट के आदेश के बाद फिर खुला विद्यालय केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को दी गयी बधाई.भुरकुंडा. केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा (वर्तमान में घुटूवा में संचालित) को एनओसी मिलने पर भुरकुंडा कोयलांचल सहित शिक्षा प्रेमियों ने हर्ष जताया है. लोगों ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय को पुन: भुरकुंडा में लाने को लेकर कोयलांचल क्षेत्र के सभी अभिभावकों व शिक्षा प्रेमियों ने लंबा संघर्ष किया है. लोगों ने बताया कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा के प्रयास से ही कोयला मंत्रालय ने स्कूल को एनओसी दिया है. श्री सिन्हा बधाई के पात्र हैं. उनका यह कार्य शिक्षा जगत के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. मालूम हो कि उक्त विद्यालय पूर्व में भुरकुंडा में संचालित था, लेकिन स्कूल का भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्कूल को बंद कर दिया था. स्थानीय अभिभावकों ने इसके विरुद्ध लंबा संघर्ष किया था. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर विद्यालय पुन: खुला. भवन के अभाव में विद्यालय को घुटूवा स्थित पूर्व जीएम ऑफिस भवन में अस्थायी तौर पर संचालित किया जा रहा है. हर्ष व्यक्त करनेवालों में शैलेंद्र कुमार झा उर्फ पिंकू झा, जानकी ठाकुर, विमल कुमार शर्मा, नौशाद, जितेंद्र कुमार, दिलावर सिंह, अनूप मिश्रा, रविकांत सिंह, मनोज सिंह, अविनाश कुमार, मनोज चौधरी, हर्ष कुमार सिंह, आकाश घांसी, संजय पासवान, विनोद सिंह, छोटू सिंह, सबलू आदि शामिल हैं.
लीड) केंद्रीय विद्यालय को एनओसी मिला
9बीएचयू-12-हर्ष जताते लोग.स्कूल भवन जर्जर होने के कारण स्कूल को बंद कर दिया गया था कोर्ट के आदेश के बाद फिर खुला विद्यालय केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को दी गयी बधाई.भुरकुंडा. केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा (वर्तमान में घुटूवा में संचालित) को एनओसी मिलने पर भुरकुंडा कोयलांचल सहित शिक्षा प्रेमियों ने हर्ष जताया है. लोगों ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement