23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग-लालमोहन बेदिया पब्लिक स्कूल में मदर्स डे मना

हेडिंग-नहीं चुकता है मां का कर्ज : उदयशंकर कई महिलाओं को सम्मानित किया गया फोटो 9गिद्दी1-कविता पाठ करते बच्चे गिद्दी(हजारीबाग).लालमोहन बेदिया मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गिद्दी में शनिवार को मदर्स डे मनाया गया. सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों ने मां को समर्पित कई कविताएं व गीत प्रस्तुत किये. कविता व गीत के माध्यम से बच्चों ने बतलाया […]

हेडिंग-नहीं चुकता है मां का कर्ज : उदयशंकर कई महिलाओं को सम्मानित किया गया फोटो 9गिद्दी1-कविता पाठ करते बच्चे गिद्दी(हजारीबाग).लालमोहन बेदिया मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गिद्दी में शनिवार को मदर्स डे मनाया गया. सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों ने मां को समर्पित कई कविताएं व गीत प्रस्तुत किये. कविता व गीत के माध्यम से बच्चों ने बतलाया कि मां के बिना लोगों का जीवन अधूरा है. मां की ममता का उल्लेख करते हुए कहा गया कि पूत को सपूत बनाने मां की भूमिका अहम रहती है. क्षेत्र की महिला नीलू देवी, मोना, उषा देवी, उर्मिला देवी, नजमा खातून आदि को शिक्षकों ने सम्मानित किया. महिलाओं ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छा संस्कार मिलेगा, तो निश्चित रूप से बच्चे आगे बढे़ंगे. प्राचार्य उदय शंकर भट्टाचार्य ने मदर्स डे का उल्लेख करते हुए कहा कि कोई भी महिला अपने बच्चों के लिए बहुत कष्ट व त्याग करती है. मां का कर्ज कोई भी बच्चा नहीं चुका सकता है. उन्होंने बताया कि गरमी छुट्टी के मद्देनजर सोमवार से विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया है. क्षेत्र के सभी विद्यालयों के बच्चों से इसमें भाग लेने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें