27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता से ही देश होगा मजबूत

डोकाबेड़ा में दस्तारबंदी का आयोजन गिद्दी(हजारीबाग) : डोकाबेड़ा गांव में सोमवार की रात जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि भारत में विभिन्न संप्रदाय के लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी एकता से ही देश मजबूत बना रहेगा. कारी शकील हसमती ने तिलावत से कार्यक्रम […]

डोकाबेड़ा में दस्तारबंदी का आयोजन
गिद्दी(हजारीबाग) : डोकाबेड़ा गांव में सोमवार की रात जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि भारत में विभिन्न संप्रदाय के लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी एकता से ही देश मजबूत बना रहेगा. कारी शकील हसमती ने तिलावत से कार्यक्रम का आगाज किया.
मुंबई के मौलाना अबुल हककानी ने कहा कि मौजूदा दौर में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ गया है. शिक्षा के बगैर कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता है. समाज व देश की तरक्की के लिए हर व्यक्ति को शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है. गिरिडीह के मौलाना मंजूर बरकाती व अलकमा सिबली ने भी शिक्षा के महत्व पर जोर दिया.
मौके पर गया के शायर नसीम सेहर, गुलाम सरवर, सलीम रजा, अबुल कलाम. जलसे को सफल बनाने में संयोजक मौलाना महबूब अलवी, हाजी मुबारक हुसैन, कारी परवेज, एनुल हक, मो इदरीश, मो इम्तियाज, मो सरफुल, मो यूनुस, अब्दुल मोबीन, मो सागीर, अब्दुल जब्बार, ताज मोहम्मद, मो फरीद, मो हैदर अली, मो मुख्तार आदि का योगदान रहा. मौके पर गया के शायर नसीम सेहर, मौलाना मेहताब आलम नूरी, मौलाना हसन रजा अतहर, मुखिया राकेश कुमार सिंह, लखन लाल महतो, प्रीतलाल महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें