नयानगर (बरकाकाना) :ओपी क्षेत्र के सीआइसी बस्ती में शुक्रवार देर रात सर्पदंश से सुमन कुमारी (20) की मौत हो गयी. पिता राजू साव ने बताया कि सुमन सो रही थी. तभी रात लगभग डेढ़ बजे उसके हाथ के अंगूठे में कुछ काटने का अहसास हुआ. आंधी-पानी के कारण बिजली कटी हुई थी. थोड़ी ही देर बाद सुमन काफी बेचैनी महसूस करने लगी.
वह बेहोश होने लगी. इसी दौरान बिजली आ गयी. परिजनों ने वहां एक करैत सांप को देखा. सुमन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने सुमन को मृत घोषित कर दिया. शनिवार को सुमन को शव को दफना दिया गया.