गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी लोकल सेल संचालन समिति की बैठक शनिवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता बबिल रैन व संचालन दौलत महतो ने किया. बैठक में कहा गया कि आउटसोर्सिग के द्वारा गिद्दी सी नदी टोला माइंस से सीधे कोयले की ढुलाई गिद्दी वाशरी नहीं होने दी जायेगी.
प्रबंधन के इस कदम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि नदी टोला माइंस का कोयला गिद्दी सी डिपो में रखना होगा. पर्याप्त मात्र में लोकल सेल के लिए कोयला देने के बाद ही प्रबंधन गिद्दी वाशरी सहित अन्य जगहों पर कोयले की ढुलाई करा सकता है. बैठक में लोकल सेल में गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की गयी.
कहा गया कि इन सभी सवालों को लेकर लोकल सेल समिति चार सितंबर को गिद्दी सी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगी और प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जायेगा. बैठक में नंदकिशोर महतो, नागेश्वर महतो, प्रेमचंद महतो, कुलेश्वर राम, बिगू अंसारी, मो ताज, खेमनाथ महतो, गोपाल राम, कार्तिक चौधरी, मो सैफुल, कौलेश्वर प्रतापति, रैना मांझी, शिवजी बेसरा, जैनुल असांरी आदि उपस्थित थे.